MySarkariNaukri

Govt Gorakhnath Seva Sansthan Jobs 2024 - Sarkari Naukri

Join WhatsApp Channel Telegram Group (15K+) WhatsApp Groups
Join Job Alert Telegram Channel

Gorakhnath Seva Sansthan Recruitment for following posts:

List of active jobs at Gorakhnath Seva Sansthan. The other Related Jobs Gorakhnath Seva Sansthan Recruitment Notification

*

Expired Jobs

List of old jobs.

Job Title / Posts Last Date

About Gorakhnath Seva Sansthan Recruitment

About Gorakhnath Seva Sansthan

संस्था श्री इंदर सिंह जी महाराज कोलासी वाले को शत शत नमन करती है क्योंकि इन्हीं की कष्ट कमाई से आज यह संस्था इस मुकाम तक पहुंची है मैं महावीर जाखोदिया संस्था श्री गुरु गोरखनाथ सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के विषय में कुछ अहम बातें बताना चाहता हूं। की हमारी संस्था कई सहयोगियों ने मिलकर 2010 में रजिस्टर्ड करवाई। जिसमें हम लोगों ने लगातार मेहनत करके इस संस्था को आज तक सुचारू रूप से चलाने का काम किया है। इस संस्था के मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय परिवार के लोगों को सहायता करवाना। स्पोर्ट्स खेलकूद के मैदान में गरीब विकलांग बच्चों की सहायता करना। स्वास्थ के विषय में समय-समय पर मजबूर असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मोहिया करवाना। पर्यावरण के विषय में यह संस्था पर्यावरण का भी उचित ध्यान रखती है। इसमें और कई अन्य कार्य हम सब लोग आपस में मिलकर करते रहते हैं इसके और भी कई मुख्य कार्य हैं। जैसे शिक्षा । स्वास्थ्य। पर्यावरण। खेलकूद। गरीब परिवारों की मदद हेतु । कार्यों को देखने के लिए तमाम कागजात वह फोटोग्राफ्स वीडियो ग्राफ अन्य सामग्री हमारी वेबसाइट पर मौजूद है और अब भारत सरकार द्वारा आयकर में छूट यानी के 80जी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भारत सरकार से भी इस संस्था को मिल चुका है। अतः आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप भी अपनी कष्ट कमाई से कुछ हिस्सा इस समाज के गरीब असहाय मजबूर व पर्यावरण की रक्षा के लिए अवश्य दान करें। दान में निम्नलिखित तीनों में से कुछ भी हो सकता है जैसे तन मन धन देने का कष्ट करें। ताकि हम गरीब दिव्यांग कमजोर वर्ग के लोगो की सहायता कर सके। और आपसे अनुरोध है कि इस काम में आप 24 घंटे संस्था का सहयोग दे सकते हैं संस्था आपके सहयोग की सदा ही ऋणी बनी रहेगी ।और यह संस्था अभी पिछले महीने से एक और काम करने में जुटी है जैसे कि दमा । शुगर । पथरी। वह खूनी बवासीर के लिए दवाइयां फ्री आवंटित करती है जिस किसी भाई बहन को उपरोक्त बीमारियों में से कोई भी बीमारी हो वह संस्था दफ्तर में आकर पूर्व प्रधान श्रीमती ममता तवर, प्रधान श्रीमती उषा रानी, श्रीमती राममूर्ति देवी, से संपर्क करें। और दवाई बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने जानने वाले आस पास पड़ोसी रिश्तेदार को अवश्य ही इस विषय में जानकारी दें मौके का फायदा जरूर उठाएं समय-समय पर इस संस्था के द्वारा इस प्रकार के और भी फ्री वितरण समारोह होते रहते हैं जिनकी जानकारी हम अपने कई माध्यमों से लोगों तक पहुंचाते रहते हैं। धन्यवाद |

Official Address:
Shri Gorakhnath Mandir, 540/4, Friends Colony Bahadurgarh – 124507, Jhajjar (Haryana) Bahadurgarh , 124507
Phone: (0551) 2255453, 2255454
Fax: (0551) 2255455